[t4b-ticker]

शहर के इस इलाके में चोरों ने बंद घर में घुसकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम

शहर के इस इलाके में चोरों ने बंद घर में घुसकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम
बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात हुई है, जहां चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना घड़सीसर रोड़ स्थित पन्नालाल दुग्गड़ के मकान में हुई है। इस संबंध में पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद सीआई परमेश्वर सुथार मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।
सीआई परमेश्वर सुथार के अनुसार जिस मकान में चोरी हुई है, वह पन्नालाल दुग्गड़ का है। परिवार आशिया मंदिर में दर्शन करने गया हुआ था। पीछे मकान बंद था। सात दिसंबर की रात को चोरों ने मकान के ताले तोडक़र अंदर प्रवेश किया और चोरी की वारदात कर निकल गए। आठ दिसंबर की सुबह परिजन वापिस घर लौटे तो चोरी की घटना का पता चला और पुलिस को सूचित किया।
सुथार के अनुसार फिलहाल यह पता नहीं चल पाया कि चोर यहां से क्या-क्या सामान लेकर गए है, परिजनों द्वारा रिपोर्ट देने के बाद पूरी जानकारी सामने आएगी। पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Join Whatsapp