
शहर के इस इलाके में बदमाशों ने युवक के सिर में मारा चाकू,नशे के लिए पैसे नहीं देने पर






शहर के इस इलाके में बदमाशों ने युवक के सिर में मारा चाकू,नशे के लिए पैसे नहीं देने पर
बीकानेर। शहर में नशे ने इस कदर घर कर लिया कि अब नशेडियों द्वारा पैसे मांगो जाते है अगर नहीं देते तो वो मारपीट या जानलेवा हमला तक कर डालते है। ऐसा ही एक मामला नयाशहर थाने के जस्सूसर गेट से आया है जहां एक युवक अपने घर के पास दोस्तों के पास बैठा था तभी एक जान पहचान वाला नशेड़ी उसके पास आया और पैसे मांगे जब उसने नहीं दिये तो उस पर चाकू से वार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हर्ष पारीक पुत्र राकेश पारीक ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि पारीक चौक में अपने घर की गली में दोस्तों के साथ बैठा था तभी ऋषि पारीक पुत्र कैलाश पारीक निवासी पारीक चौक नशे के धुत्त में मेरे पास आया और मेरे से पैसे मांग मैने पैसे देने से मना कर दिया तो वो मेरे साथ मारपीट करने लगा उस समय मेरे दोस्तों ने छुडा दिया उसने जाते समय धमकी दी कि तेरे को जिंदा नहीं छोडूगां। शनिवार रात्रि को में शीतला माता मंदिर जस्सूसर गेट के अंदर अपने मित्र जितेन्द्र सिंह सेंगर, अजय बिनावरा व कौशल पारीक के साथ बैठा था उसी समय अचानक ऋषि पारीक तथा अपने दोस्त गौरव पारीक उर्फ गोविन्द पारीक पुत्र मुरली पारीक, राघव व्यास पुत्र राजगोपाल व्यास, लखन पारीक पुत्र कमल पारीक, जय जोशी पुत्र घनश्याम जोशी व तीन चार अन्य एक राय होकर आये और जय जोशी व राघव व्यास ने मुझे एक तरफ बुलाया जब मै उनके पास गया तभी ऋषि पारीक ने अपनी जेब से चाकू निकालकर मेरे सीने पर हमला करने की कोशिश की मै चाकू से बचने के लिए नीचे झूका और चाकू मेरे सिर पर लगा मै चिल्लाया तब मेरे दोस्त भागकर आये और बीच बचाव कर छुडवाया लेकिन ऋषि पारीक मेरे को मारने की नियत से चाकू लगातार चलाया जा रहा था तथा बाकी ने मेरे साथ मारपीट कर मेरी जेब से 1200 रुपये निकल कर ले गये। पारीक ने बताया कि ये इन लोगों ने एक गिरोह बना रखा है जो नशे में में धुत्त होकर मौहल्ले के हर व्यक्ति से झगड़ा करते है मौहल्लेवासी बहुत परेशान है। पुलिस ने हर्ष पारीक की रिपोर्ट पर सभी पर मामला दर्ज कर जचं हैड कांनि हंसराज को दी गई है।


