
अज्ञात चोरों ने किराये के मकान में की सेंधमारी कर नगदी आभूषणों को किया पार



अज्ञात चोरों ने किराये के मकान में की सेंधमारी कर नगदी आभूषणों को किया पार
बीकानेर। बीकानेर जिले में चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। जिसके चलते आमजन भी भय में है। ऐसी ही खबर नापासर पुलिस थाना क्षेत्र के हेमेरा से सामने आयी है। जहां पर 20 सितंबर की सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर तीन बजे के बीच अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। इस सम्बंध में तनसुख नाथ पुत्र मूलनाथ ने मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके किराये के मकान में सेंधमारी कर घर में रखे नकदी,आभूषण पार कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।




