Gold Silver

शहर के इस इलाके में भूमाफियों ने बाबा रामदेव जी की मृर्ति को किया खडि़त

बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना इलाके में एक जमीन पर बने बाबा रामेदव जी के मंदिर में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने खडि़त कर दिया है। इस मामले को लेकर गीतारानी छाबड़ा निवासी सांसिवाड़ा रानीसी बास बीकानेर ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन देकर बताया कि जनवरी माह में अपनी खुद की जमीन पर एक बाबा रामेदव जी का मंदिर बना रखा था। जहां पर आस पास के लोगों के धार्मिक आस्था का केन्द्र है। लेकिन कुछ भूमाफियों को मेरी जमीन पर कब्जे करने की नियत से 12 फरवरी को जब में रामदेवजी मंदिर में पूजा अर्चना कर रही थी तभी सुंदर बिश्नोई निवासी बजरंग धोरा के पास बीकानेर व उसके साथ 5-6 अन्य व्यक्ति मुंह पर नकाब पहनकर आये व मंदिर में बाबा रामदेवजी की मृर्ति को खंडि़त कर दिया तथा बाबा रामदेवजी के हाथ में भाले को उखाड़ दिया गया और कहने लगे कि यह मंदिर हटा लो नहीं तेेरे को जिंदा नहीं छोड़ेगें व मंदिर को भी नष्ट कर देंगें। तथा मंदिर में रखे दानपत्र में से 5000 रुपये निकालकर अपने साथ ले गये व मंदिर में चांदी का छात्र वजन 500 ग्राम को भी जबरस्ती अपने साथ ले गये।महिला ने आरोप लगाया कि युवक ने अपने घर में तक्षशिला गुरुकुल नाम से संस्था किराये पर दे रखा है और भूमाफिया किस्म का व्यक्ति है।

Join Whatsapp 26