
शहर के इस इलाके में नशेडी ने किसान को लूटा, आमजन ने नशेड़ी को पकड़ा, रुपये बरामद किये




शहर के इस इलाके में नशेडी ने किसान को लूटा, आमजन ने नशेड़ी को पकड़ा, रुपये बरामद किये
बीकानेर। शहर में काफी लंबे समय से नशेडियों द्वारा वारदातों को अंजाम दे रहे है। नशेडी सुनसान की जगहों से निकलने वाले राहगिरों व व्यापारियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दे रहे है। इसी क्रम में रोडवेज बस स्टैड के सामने अक्षय होटल के पास एक किसान के पास एक नशेडी ने 20 हजार रुपये लूट कर भागने लगे तभी किसान चिल्लाया तो आसपास के लोग भाग कर आये और नशेड़ी युवक को पकड़ लिया उसकी तलाशी ली तो उसके पास 20 हजार रुपये बरामद हो गये। लोगों ने किसान को रुपये लौट दिये। मजे की बात तो यह है कि किसान के पास करीब 2 लाख रुपये ओर थे ये तो किसान की किस्मत अच्छी रही कि ये वारदात भीडभाड वाली जगह पर हुई अन्यथा आज बड़ी घटना घटित हो जाती। इस तरह की घटना कई बार हो चुकी है क्योकि कृषि मंडी रामपुरा ओवरब्रिज बन रहा है रात को असामाजिक तत्व इसके नीचे तरह तरह के नशे करते नजर आते है वो ही नशेड़ी बाद में लूटपाट की घटना को अंजाम देते है।




