
जिले के इन गांवो मे अब वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात






बीकानेर।जिले के नाेखा, खाजूवाला व डूंगरगढ़ में 33 केवी के तीन नए सब स्टेशन इस साल बनाएंगे। राज्य सरकार की ओर से बजट घाेषणा में शामिल इस काम के लिए विद्युत निगम ने एस्टीमेट बनाने की प्लानिंग शुरू कर दी है। नए सब स्टेशन के निर्माण से करीब दाे हजार से ज्यादा किसानाें काे लाभ मिलेगा। उन्हें वाॅल्टेज की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी। इतना नहीं साढ़े तीन साै नए कनेक्शन भी इन स्टेशनाें के साथ जाेड़े जाएंगे। इन स्टेशन का निर्माण कार्य इस साल ही पूरा करने का निर्णय लिया गया है।नाेखा के उड़सर, खाजूवाला के गांव भागसर व डूंगरगढ़ के मेऊसर में 33 केवी के तीन नए स्टेशन बनाए जाएंगे। इनके निर्माण पर करीब पांच कराेड़ रुपए की राशि व्यय हाेगी। इन गांवाें में इस समय किसानाें काे पूरा वाल्टेज व निर्बाध बिजली की सप्लाई नहीं आ पा रही हैं, जिसे लेकर किसान लंबे समय से नाराज चल रहे हैं।33 केवी की लाइन दूर से आने व फीडर पर जरूरत से ज्यादा कनेक्शन की वजह से लाेड अधिक है। इससे किसानाें काे पूरा वाॅल्टेज नहीं मिल पा रहा है। इन सब स्टेशन के निर्माण के बाद ये समस्या खत्म हाे जाएगी। विद्युत निगम के पास अभी तीन हजार से ज्यादा कृषि कनेक्शन पेंडिंग चल रहे हैं, जिन्हाेंने दिसंबर 2015 से पहले का आवेदन कर रखा है। उन्हें डिमांड नाेटिस तक जारी हाे चुके है। इन सब स्टेशन के बनने से कृषि कनेक्शनों के करीब 350 कनेक्शन नए जीएसएस से जुड़ने पर पेंडेंसी खत्म हाेगीकृषि कनेक्शनों की पेंडेंसी खत्म करने पर फाेकस जिले के छह सब डिवीजन में कृषि कनेक्शनों की पेंडेंसी खत्म करने के लिए जाेधपुर डिस्काॅम ने 75-75 कराेड़ रुपए के टेंडर जारी कर दिए है। 4400 कृषि कनेक्शन का काम कंपलीट करने के लिए ये सारी कवायद की गई है।लूणकरणसर, बीकानेर ग्रामीण, खाजूवाला, छतरगढ़, नाेखा ग्रामीण व नापासर में ये कनेक्शन किए जाने हैं। विद्युत निगम के एसई आरएस मीणा ने बताया कि इस काम में उपयाेग लिए जाने वाले पाेल, वायर, ट्रांसफार्मर, इंसुलेटर व अन्य सामान की व्यवस्था भी ठेकेदार काे साैंपी गई है। पहले डिस्काॅम सिर्फ लेबर का ठेका देता था। सामान स्वयं उपलब्ध करवाता था। काम तेजी के साथ हाे, इसलिए अब ये व्यवस्था की गई है


