
राजस्थान के इन जिलों में पारा जाएगा 50 के पार, अलर्ट जारी






Jaipur: राजस्थान में भीषण गर्मी और हीटवेव का ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
इसके साथ ही पूरा प्रदेश लू की चपेट में आ चुका है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर पश्चिमी राजस्थान में देखने को मिलेगा.
पश्चिमी राजस्थान में गर्मी का सितम जारी
पश्चिमी राजस्थान में फिलहाल पारा 45-46 डिग्री पहुंच चुका है लेकिन वहीं पारा 50 के पार जाने की संभावना जताई जा रही है. पश्चिमी राजस्थान के अंदर बाड़मेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर, फलौदी, जैसलमेर, और नागौर शामिल है.
बांसवाड़ा राजस्थान का सबसे गर्म
पिछले एक हफ्ते की बात करें तो 7 में से 6 दिन बांसवाड़ा प्रदेश का सबसे गर्म क्षेत्र रहा. वहीं पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में पारा 46 डिग्री तक पहुंचने की चेतावनी जारी की जा चुकी है.
राजधानी के अलावा इन जगहों पर राहत
प्रदेश की राजधानी जयपुर के अलावा बारां, झालावाड़, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, अजमेर, जोधपुर और जैसलमेर ऐसे जिले रहे, जहां तेज हवाओं और हल्की बूंदाबांदी से लोगों को राहत मिली है


