बीकानेर सहित इन जिलों में पारा 44 के पार, 4 जिलों मे चलेगी लू

बीकानेर सहित इन जिलों में पारा 44 के पार, 4 जिलों मे चलेगी लू

जयपुर राजस्थान में दिन में गर्मी बढऩे के साथ ही रातें भी गर्म होने लगी है। बीती रात राज्य के 8 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।सबसे गर्म रात जोधपुर के फलौदी में रही, जहां न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में अगले 4-5 दिन मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा और पश्चिमी राजस्थान केबाड़मेर, जालोर, जैसलमेर एरिया में एक-दो दिन में गर्म हवाओं का दौर शुरू हो सकता है।
मौसम केन्द्र जयपुर की रिपोर्ट देखे तो कल दिन के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हुआ। जैसलमेर, जोधपुर, धौलपुर, बाड़मेर, फलौदी में कल दिन का अधिकतम तापमान 42डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया।
सबसे ज्यादा तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में रहा। सवाई माधोपुर में टेम्प्रेचर कल 36 से बढक़र 39 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। इधर अजमेर, अलवर, जयपुर, पिलानी, सीकर, उदयपुर, सीकर,उदयपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़ में कल दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।
इन शहरों में गर्म रही रातेंगर्मी बढऩे और मौसम शुष्क रहने से वातावरण में नमी का स्तर पर भी 40 फीसदी से नीचे आ गया है। इस कारण राज्य में दिन के साथ रात में भी तापमान बढऩे लगे है। बीकानेर, फलौदी, जैसलमेर, बाड़मेर,बांसवाड़ा, सिरोही, डूंगरपुर और कोटा में बीती रात न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।इस सप्ताह से हीटवेव चलने की संभावनाराज्य में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। इसे देखते हुए मौसम विशेषज्ञों ने राज्य के पश्चिमी बेल्ट के जिलों में इस सप्ताह के अंत से हीटवेव चलने की आशंका जताई है। बीकानेर, जैसलमेर,बाड़मेर, जोधपुर, जालोर एरिया में हल्की स्पीड से दिन में गर्म हवाएं चलेगी। क्योंकि इन एरिया में अब तापमान सामान्य से ऊपर आ गया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |