
महिला वर्ग में सुजाता सिंह ने सर्वाधिक मेडल अर्जित कर बटालियन का नाम किया गौरांवित




महिला वर्ग में सुजाता सिंह ने सर्वाधिक मेडल अर्जित कर बटालियन का नाम किया गौरांवित
खुलासा ऑनलाइन। 45 वीं अंतर बटालियन खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत 14 वीं आरएसी प्लाटून कमांडेंट सुजाता सिंह ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 17 मेडल प्राप्त किये। सुजाता ने प्रतियोगिता के दौरान 9 गोल्ड मेडल, 7 सिल्वर मेडल व एक ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया । सुजाता ने महिला वर्ग की सभी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाई और अपनी बटालियन का नाम गौरांवित किया। सुजाता ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान उन्हें जब गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ उससे उनके उत्साह में बढ़ोतरी हुई और उसके बाद उन्होंने लगातार प्रतियोगिता के दौरान प्रत्येक खेल में अपना बेहतर प्रदर्शन कर अपनी बटालियन के लिए मेडल प्राप्त किये। महिला वर्ग की प्रतियोगिता के दौरान सुजाता अपने उत्कृष्ट खेल के चलते सबसे आकर्षित खिलाड़ी रही। सुजाता ने कहा कि कोई भी कार्य हो उसे शिद्दत से करोगे तो मंजिल आसान होगी। मैंने हर खेल में ईमानदारी और लक्ष्य निर्धारित करते हुए खेला जिसके परिणाम सभी के सामने हैं। उन्होंने बेटियों को संदेश देते हुए कहा कि सभी बेटियों को शिक्षा पर ध्यान देने पर जोर देते हुए कहा कि लग्न के साथ कंपटीशन की तैयारी करें।




