Gold Silver

पैरा ओलंपियन का बीकानेर में स्वागत

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  सब्जी की दुकान पर सब्जी बेचते हुए टोक्यो तक पहुंचे बीकानेर के तीरंदाज श्याम सुंदर का आज यहां बर्दस्त स्वागत किया गया। पैरा ओलंपिक में भारतीय तीरंदाजी टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले श्याम सुंदर स्वामी का सोमवार को बीकानेर में जबरदस्त स्वागत हुआ श्याम सुंदर पैरा ओलंपिक दूसरे दौर में अमेरिका के सिल्वर मेडल विजेता से संघर्षपूर्ण मैच में हार गए थे। पैराओलंपियन बनकर सोमवार को बीकानेर आए श्याम सुंदर का नगर निगम सहित कई संस्थाओं ने स्वागत किया।

 शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने किया स्वागत अभिनंदन

टोक्यो पैरा ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर बीकानेर लौटे श्री श्याम सुंदर स्वामी का आज बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में स्वागत अभिनंदन किया गया ।  यशपाल गहलोत ने कहा कि बड़ी खुशी है कि बीकानेर में ऐसी प्रतिभाएं हर क्षेत्र में निकल कर आ रही है जो देश का प्रतिनिधित्व कर शहर का नाम रोशन कर रही है।  प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि स्वागत अभिनंदन करने वालो में महासचिव ललित तेजस्वि इनायत अली कुरेशी झूरुद्दीन जालवाली अभिषेक पवार विकास माकड़ अंकित पवार धनपत सेन आशीष मोदी कपिल रामावत राम जी स्वामी आदि मौजूद थे ।

Join Whatsapp 26