
व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़े, नकदी व ज्वेलरी पर हाथ साफ किया





बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में चोरों ने कारनामा करते हुए बंद मकान के ताले तोड़कर नकदी व ज्वेलरी पर हाथ साफ कर निकल गए। चोरी की यह घटना सुदर्शना नगर स्थित मकान में हुई। जहां 18 फरवरी को नौ बजे से 19 फरवरी की रात्रि को तीन बजे के बीच चोर मकान को ताला तोड़कर अंदर घुसे और नकदी और जेवरात चोरी कर ले गए। इस संबंध में देशनाक हाल सुदर्शना नगर स्थित किराये के मकान में रहने वाले श्यामसुंदर पुत्र मघाराम शर्मा ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि 18 फरवरी की रात को चोरों ने उसके बंद मकान के ताले तोड़कर अंदर घुसे। मकान के अंदर रखे 20 हजार रुपए, दो पर्स, दो जोड़ी पायल, एक गुल्लक जिसमें पांच हजार रुपए, एक रखड़ी, दो कानों की बालियां, एक गले का हार, एक चेन, चार अंगुठी, एक रखड़ी के ऊपर पहनने वाले तार, आठ चुडिय़ां, पांच चांदी के सिक्के जिसका वजन सोने में 20 तोला व चांदी में 10 तोला था, चोरी कर ले गये। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



