
गायक केशव शानू की आवाज में लाग्यों= लाग्यों रे जयकारों भैरुनाथ रो भजन






बीकानेर। शहर में अभी मेलों की धून जमकर है लॉकडाउन के कारण दो साल मेले नहीं भरे जिसके कारण इस वर्ष हर मेले में भीड़ रहेगी। जब मेले भरे जा रह है बाबा के तो गायक कलाकरों ने भी अपनी अपनी आवाज में बाबा के भजनों को तैयार किया है। ऐसा ही एक भजन शहर उभरता युवा गायक कलाकार शानू (केशव सेवग) जिसने पहले भी कई भजन गाये है। लेकिन बाबा भैरुनाथ पर शानदार भजन लेकर आये है। जो एक दो दिन लॉचिंग होगी। भजन को गाया है शानू (केशव सेवग) ने संगीत दिया है गोपाल चौधरी और निर्माता है गोविन्द सारस्वत (गोवी जीजीवाला ने) भजन है लाग्यों- लाग्यों रे जयकारों भैरुनाथ रो। उन्होंने अपना आदर्श नवदीप बीकानेर को माना है भजन में पूरी एडिटंग अलीश ने दी है।


