
संकट की घड़ी में पूनिया का जज्बा तारीफे काबिल, मौसमी बीमारियों की जांच फ्री व बाकी जांच आधी रेट में





– कोरोना के विरूद्ध चल रही जंग में बीकानेर के इमरजेंसी लैब एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक अनिल कुमार पुनिया सेवा कार्य में जुटे है। कर्मवीर पूनिया मौसमी बीमारियों की जांच फ्री में कर रहे है और बाकी जांचें आधी रेट में कर रहे है। पूनिया की यह सेवा वाकई में तारीफे काबिल है। संकट की घड़ी में पूनिया महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।
बीकानेर। कोरोना वायरस के चलते देश पूरा लॉकडाउन है। इस लॉकडाउन के दौरान किसी व्यक्ति या परिवार को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रशासन व सामाजिक सेवा करने लोग पूरी तरह से अलर्ट है जो कि हर व्यवस्था उपलब्ध करवा रहे है। ऐसे ही मरीजों की जांचों के लिए पीबीएम अस्पताल के सामने एक्सरे गली में स्थित इमरजेंसी लैब एंड डायग्नोस्टिक सेंटर अपनी सेवा रहे रहा है जो कि सराहनीय है। लैब के संचालक अनिल कुमार पुनिया ने बताया कि फिलहाल कोरोना वायरस की वजह से देश संकट में है। ऐसे में बीकानेर लगभग सभी लैब सेंटर बंद पड़े है। हमने प्रशासन से अनुमति लेकर इस लॉकडाउन के तहत कोई मरीज परेशान न हो इसके लिए इसलिए मौसमी बीमारियों की जांच फ्री करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि निजी लैब सेंटर बंद होने के कारण पीबीएम अस्पताल में मरीजों की तादाद बढ़ गई जिससे मरीज को जांच करवाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस परेशानी को दूर करने के लिए हमने प्रशासन से आग्रह कर हमारी लैब ने यह तय किया कि जांच के लिए लैब 24 घंटे खुली रहेगी और जिसमें मौसमी बीमारियों की जांच बिल्कुल फ्री की जाएगी। इसके अलावा अन्य जांचों में आधी रेट लगाई जाएगी। लैब संचालक पुनिया ने बताया कि लैब में कुल 8 लोग काम करते है। कोरोना जैसी महामारी के चलते लैब कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर अपना पूरा ध्यान सेवा में लगा रखा है। लैब तकनीशियन अनिल कुमार और रामचंद्र चुरा के अंडर में तनवीर अली, कुलदीप बिश्नोई, कपिल टाक, किसन, नीतीश, सरफराज ने काम संभाल रहे है। इसके अलावा लैब ने राहत कोष के लिए 41,000 रुपया का सहयोग भी किया, जो कि अलग-अलग फंड में जमा कराए है।


