Gold Silver

दूसरी रिपोर्ट में आये इतने पॉजिटिव मरीज

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में शनिवार को कोरोना रिपोर्ट ने प्रशासन व चिकित्सा महकमे को राहत जरूर प्रदान की। उसका बड़ा कारण कम जांचों का होना माना जा रहा है। सुबह की रिपोर्ट में चिकित्सा विभाग ने महज 124 कोरोना पॉजिटिव बताए हैं। वहीं दूसरी रिपोर्ट में  130 मामले सामने आएं है। इतने कम आंकड़े में भी हर चौथा टेस्ट पॉजिटिव ही आ रहा है। दरअसल, शुक्रवार को त्यौहार के कारण भी जांच कम हुई। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि शहर में जिन क्षेत्रों में कोरोना प्रभावी है, उनमें गंगाशहर अब भी सबसे आगे हैं। यहां स्थित सैटेलाइट अस्पताल में नियमित रूप से सौ के आसपास रोगी आ रहे हैं। जस्सूसर गेट स्थित सैटेलाइट में डेढ़ सौ से अधिक रोगी आ रहे हैं लेकिन यहां लंबे-चौड़े क्षेत्र से सैंपल आ रहे हैं।  इस तरह से शनिवार को कुल 254 पॉजिटिव मरीज सामने आये है।

Join Whatsapp 26