चिलचिलाती धूप में अक्षय द्वितीय के अवसर पर शहर की छत्तों पर जमकर हो रही है पतंगबाजी,

चिलचिलाती धूप में अक्षय द्वितीय के अवसर पर शहर की छत्तों पर जमकर हो रही है पतंगबाजी,

बीकानेर। बीकानेर शहर की स्थापना को 536 साल पूरे हो गए हैं, ऐसे में शहर शनिवार को अपना जन्मदिन मना रहा है। अक्षय द्वितीय और अक्षय तृतीय दो दिन तक चलने वाले इस उत्सव के चलते हर घर में गेहूं का खीचड़ा बन रहा है तो पीने के लिए इमलाणी भी तैयार हो रही है। इसी इमलाणी के सहारे लोग तेज धूप में भी घर की छत पर पतंगबाजी शुरू कर चुके हैं जो शाम होते-होते परवान चढ़ जाएगी। आज से ज्यादा पतंगबाजी रविवार को होगी। एक अनुमान के मुताबिक बीकानेर में महज दो दिन में करीब दस करोड़ रुपए का पतंगों का व्यापार होता है।
सुबह सूर्योदय के साथ ही बीकानेर में पतंगबाजी का दौर शुरू हो गया है। बोय काट्या और उड़ा-उड़ा के जयघोष के साथ लोग एक दूसरे को न सिर्फ चैलेंज देते हैं बल्कि जोश भी भर देते हैं। हर उम्र के बच्चे, युवा और बुजुर्ग आज दिनभर छत पर ही रहने वाले हैं। महिलाएं भी पीछे नहीं है, शाम को बड़ी संख्या में महिलाएं भी घर की छत पर नजर आती है। पतंगबाजी भी करती है। वैसे तो पूरे शहर में ही आज पतंगबाजी चरम पर है लेकिन परकोटे के भीतर सातवें आसमान पर है। कहीं छत पर डीजे चल रहा है तो कहीं मोबाइल पर बज रहे गानों पर ही लोग थिरक रहे हैं। धूप से बचने के लिए लोगों ने बेड शीट्स को ही टेंट बना लिया है। कोई पतंगों में धागा लगाने का काम कर रहा है तो कोई फटी पतंगों को चिपकाने का। दोपहर में पतंगबाजी का दौर कुछ धीमा पड़ेगा तो लोग इन्हें तैयार करके रखेंगे। शाम को छत से एक पतंग कटने के साथ ही दूसरी आसमान में चढऩे लगेगी।
पतंगों के बाजार में भीड़
बीकानेर में इन दिनों पतंगों व मांझे के बाजार में जबर्दस्त भीड़ है। बीकानेर में सौ से ज्यादा दुकानों पर पतंगें बिक रही है। छोटी दुकानें अलग है जो हर गली मोहल्ले में खुली हुई है। माना जा रहा है कि इस बार बीकानेर में करीब दस करोड़ रुपए की पतंगों का व्यापार हो रहा है। इसमें मांझा भी शामिल है। बीकानेर में बरेली, लखनऊ, कानपुर सहित उत्तरप्रदेश के कई शहरों में बनने वाली पतंगें और मांझा बिक रहा है। जयपुर में बनी पतंगें भी बीकानेर आ रही है जो अन्य की तुलना में सस्ती है। इसके बाद भी लोग उत्तरप्रदेश की पतंगों को ज्यादा पसन्द करते हैं। इन सामान्य पतंगों की कीमत पांच रुपए से पचास रुपए तक है। ऐसे फैंसी पतंगों की कीमत इससे भी ज्यादा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |