
सदर थाना इलाके में चोरों ने घर के ताले तोडक़र नगदी व लाखों रुपये के जेवरात ले गये




सदर थाना इलाके में चोरों ने घर के ताले तोडक़र नगदी व लाखों रुपये के जेवरात ले गये
बीकानेर। शहर के सदर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन हो रही चोरियों ने पुलिस गश्तऔर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ताजा मामले में चोरों ने बेखौफ होकर एक मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना सुभाषपुरा गोगामेड़ी के पास वार्ड नंबर 37 की है, जहां 14 दिसंबर की रात करीब डेढ़ बजे से दो बजे के बीच अज्ञात चोरों ने हरविंद्र सिंह पुत्र डुंगरसिंह राजपूत के मकान में धावा बोल दिया। चोर दीवार फांदकर घर में घुसे और मकान के ताले तोडक़र अंदर रखी नकदी व कीमती जेवरात समेट ले गए। पीडि़त की रिपोर्ट के अनुसार चोर करीब 70 हजार रुपए से अधिक की नकदी के साथ सवा छह तोला सोना तथा पांच-छह भरी चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। सुबह चोरी का पता चलने पर परिवार में हडक़ंप मच गया और सदर थाने में मामला दर्ज कराया गया।




