
घर में बहु लेकर आने की होड में उजड़ गये दो परिवार,बहू को पीहर छोड़ दिया, बेटी को साथ ले गए






घर में बहु लेकर आने की होड में उजड़ गये दो परिवार,बहू को पीहर छोड़ दिया, बेटी को साथ ले गए
बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में दहेज प्रताडऩा के एक मामले में अट्टा-सट्टा का कुप्रभाव भी देखने को मिला। जब एक पक्ष नाराज हुआ तो अपनी बहू को पीहर में छोड़ गया और बेटी को साथ ले गया। ऐसे में दोनों ही परिवारों को झटका लगा।
श्रीडूंगरगढ़ के कालू बास निवासी भारती पुत्री जगदीश ब्राह्मण ने थाने पहुंच कर बीकानेर के शोभासर निवासी अपने पति मनोज कुमार, ससुर हडमानाराम पुरोहित, सास काशीदेवी के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाया है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 10 फरवरी 2022 को मनोज के साथ हुआ और 11 फरवरी 2022 को उसके भाई शिवप्रसाद का विवाह उसकी ननद अंबिका से हुआ। उसके पिता ने गहने नगदी सहित खूब दान दहेज दिया। परंतु आरोपी उसे एक मोटरसाइकिल व एक लाख नगदी के लिए उसे तंग परेशान करने लगे। उसके पुत्र के जन्म पर भी यही मांग दोहराई। महिला ने इससे पहले भी थाने में मामला दर्ज करवाया तो आरोपियों ने अपनी गलती मानते हुए आइंदा दहेज नहीं मांगने की बात कर उसे ससुराल ले गए। कुछ दिन पीडि़ता को ठीक से रखने के बाद पुन: दहेज के लिए धमकाने लगे। आरोपी मारपीट करते हुए शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा देने लगे। पिता ने समाज के मौजिज लोगों के साथ मिलकर घर बसाने के अनेक प्रयास किए परंतु आरापी नहीं माने। आरोपी 7 सितम्बर 2023 को उसे गाड़ी में डालकर लाए और उसके पिता के घर उतार कर अपनी पुत्री अंबिका को ले गए। आरोपियों ने परिवादिया को बसाने से मना करते हुए उसका स्त्रीधन लौटाने से मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई इंद्रलाल को सौंप दी है।


