क्वार्टर फाइनल में भारतीय पहलवान ने ईरान के खिलाड़ी को चित किया, - Khulasa Online क्वार्टर फाइनल में भारतीय पहलवान ने ईरान के खिलाड़ी को चित किया, - Khulasa Online

क्वार्टर फाइनल में भारतीय पहलवान ने ईरान के खिलाड़ी को चित किया,

टोक्यो। टोक्यो ओलिंपिक में भारत की ओर से मेडल के दावेदार पहलवान बजरंग पूनिया ने क्वार्टर फाइनल मैच जीत लिया है। उन्होंने 65 किलोग्राम वेट कैटेगरी में एशियाई चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ईरान के मोर्टेजा घियासी को चित कर जीत हासिल की।
सेमीफाइनल में उनका मुकाबला अजरबैजान के हाजी अलीयेव से है। यह मैच आज ही खेला जाएगा। अलीयेव 57 ्यत्र में रियो 2016 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और 61 ्यत्र में तीन बार के वल्र्ड चैंपियन हैं।
बजरंग ने जबरदस्त वापसी की
क्वार्टर फाइनल में बजरंग एक समय 1-0 से पिछड़ रहे थे। इसके बाद आखिरी मिनट में बजरंग ने 2 पॉइंट हासिल किए। फिर उन्होंने ईरानी पहलवान को चित करते हुए मुकाबले से ही बाहर कर दिया। उन्हें विक्ट्री बाय फॉल रूल से विजेता करार दिया गया।
बजरंग ने ओलिंपिक का आगाज जीत से किया। उन्होंने आज ही प्री-क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान के एर्नाजर अकमातालिवे पर तकनीकी आधार पर जीत हासिल की। बजरंग ने एक वक्त किर्गिस्तान के पहलवान पर 3-1 की लीड ले ली थी।
दूसरे पीरियड में तो बजरंग ने अकमातालिव की टांग पकडक़र फीतले दांव लगाने की कोशिश की, लेकिन दूसरी टांग हाथ में नहीं आने से चूक गए। आखिरी कुछ सेकंड में अकमातालिवे ने वापसी की और 2 बार पूनिया को रिंग से बाहर को 2 पॉइंट हासिल किए।
इसके बाद स्कोर 3-3 से बराबर हो गया था। मैच समाप्त होने पर किसने एक साथ ज्यादा पॉइंट हासिल किए, इसपर मैच का नतीजा निकला। बजरंग ने एक साथ 2 पॉइंट बनाए थे। इस आधार पर उन्हें विजेता घोषित किया गया।
सीमा बिस्ला को हार मिली
एक अन्य भारतीय पहलवान सीमा बिस्ला शुक्रवार को अपने पहले ओलिंपिक में महिलाओं की 50 ्यत्र फ्रीस्टाइल के पहले मुकाबले में ट्यूनीशिया की सारा हमदी से हार गईं। मारिया तीन बार की ओलिंपिक मेडल विनर और 2019 की वल्र्ड चैंपियन हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26