श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में “नंद के आनंद भयो”कार्यक्रम में बही श्री कृष्ण -भक्ति तथा देश भक्ति की धारा

श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में “नंद के आनंद भयो”कार्यक्रम में बही श्री कृष्ण -भक्ति तथा देश भक्ति की धारा

श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में “नंद के आनंद भयो”कार्यक्रम में बही श्री कृष्ण -भक्ति तथा देश भक्ति की धारा

खुलासा न्यूज़। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सोमवार को श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति, बीकानेर विकास प्राधिकरण,राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर तथा लोट्स डेयरी के संयुक्त तत्वावधान में श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में “नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की” कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि डीग से आए “श्रीजी बृज लोक कला मंच”की टीम ने श्री कृष्णा – राधा की भक्ति तथा प्रेम से भरे गीत, संगीत, नृत्य तथा तथा श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं से एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कलाकारों में देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर उपस्थित जन -समुदाय को झूमने के लिए मजबूर कर दिया
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गणेश वंदना, मंगलाचरण,तत्पश्चात ठाकुर जी श्री लक्ष्मीनाथ जी की आरती तथा बृजवंदना से हुआ।

इसके बाद डीग के कलाकारों ने घुँघटा उठा दे राधा रानी,भीगे रस से भरी राधा रानी ला, दे गो रस को दान री मस्तानी गुजरिया, आकर्षक मयूर नृत्य में -बरसाने की मोर कुटी में मोर बन आयो रसिया, रंगबिरंगी फूलों की होली में-आज बृज में होली रे रसिया आदि गीतों के द्वारा श्री कृष्ण -राधा जी की ग्वाल- बाल तथा गोपियों के साथ एक के बाद एक लीलाएं -मनोहारी नृत्य के साथ प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में बीकानेर के गायक गौरी शंकर सोनी ने -बाजे रे मुरलिया,प्रवेश सेवग ने -राजस्थानी वीरों को जो प्राणों से तथा मुन्ना सरकार ने -माखन मिश्री घर में राखो आसी रे गोपाल आदि एक से एक बढ़कर गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी ।
कार्यक्रम का समापन भगवान श्री कृष्ण के जन्म के भजनों -नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की,
लाला जनम सुन आई,यशोदा भैया दे दो बधाई ,
ब्रज में हो रही जय जयकार नंद घर लाला जायो है -से हुआ। भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर उपस्थित भक्तों को खिलौने, टॉफियां तथा बिस्किट इत्यादि भक्तों में वितरित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र हर्ष तथा ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास,विशिष्ट अतिथि -शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोतभारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य एवं विजय आचार्य, सी.ओ. लाइन पुलिस मोटाराम, थानाधिकारी जसबीर, गौ सेवक श्रीभगवान अग्रवाल,भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल,हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय संयोजक कैलाश भार्गव,पार्षद किशोर आचार्य तथा वैद्य किसनलाल के रूप में शामिल हुए।
अतिथियों का स्वागत सीताराम कच्छावा,अशोक जसमतिया, अनिल सोनी,धीरज जैन,विनोद महात्मा,कैलाश छीम्पा, मुकेश जोशी,हेमंत शर्मा,कंवरलाल पंवार,शिवप्रकाश सोनी,महेंद्र सोनी,हरीप्रकाश सोनी,शशि मोहन दरगड़,घनश्याम महात्मा,गोगड़ू महाराज,अजय राठौड़ तथा कालू वैष्णव ने किया।
कंस का वध तथा भगवान की जन्म पत्रिका वाचन:-

श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी शंकर महाराज ने बताया की श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में रात्रि 12:00 कंस का वध किया गया, तत्पश्चात कथा वाचक पंडित श्री ओमप्रकाश व्यास द्वारा भगवान की कथा तथा भगवान की जन्म पत्री का वाचन किया गया।
इसके बाद आरती हुई,तथा भक्तों को पंजीरी तथा पंचामृत का प्रसाद वितरण किया गया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |