कलक्टर ऑफिस में बने गड्डों में अधिवक्ता अंदर गिरते गिरते बाल बाल बचा, हो सकता था बड़ा हादसा

कलक्टर ऑफिस में बने गड्डों में अधिवक्ता अंदर गिरते गिरते बाल बाल बचा, हो सकता था बड़ा हादसा

बीकानेर। कलक्टर ऑफिस का नाम आते ही ऐसा लगता है पूरे शहर से साफ यही स्थान है जहां पर सभी प्रशासनिक व न्यायापालिका के अधिकारी की मौजूदगी दिनभर रहती है। लेकिन यह सिर्फ हमारीसोच है ऐसा कुछ नहीं है। कलक्टर ऑफिस के राजस्व कार्यलय व अन्य दो तीन कार्यालयों के आगे सडक़ पर बड़ेे बड़े गड्डे हो रखे है। जिसमें कभी भी कोई व्यक्ति गिर सकता है और कोई जनहानि होसकती है। ऐसा ही मामला शुक्रवार को अधिवक्ता शिव प्रकाश भादाणी निवासी सिगियो का चौक के साथ घटित हुआ यह तो गनीमत रही थी उनको गंभीर नहीं लगी। इस बारे में कई बार प्रशासन का ध्यान आकृर्षित करवाया गया लेकिन ऐसा लग प्रशासन भी कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। मजे की बात है उस स्थान की हालात यह है जहां पर पुलिस के आला अधिकारी, शहर का मुखिया व राजनेताओं को आना जाना रोज रहता है उस स्थान पर ऐसी स्थिति होना बड़े ही दयनीय हालात है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |