
प्रदेश की जारी रैकिंग में सभी बड़े जिलों को पछाड़ते हुए चूरू जिला राजस्थान प्रथम स्थान पर रहा






चूरू। अक्सर लोगों के थानों में मामले दर्ज ही नहीं होते, अगर होते भी है तो उसकी जांच समय पर नहीं हो पाती है। इसकों लेकर अक्सर लोगों की ओर से सभाओं के दौरान इसकी शिकायतें की जाती है। विशेष तौर पर बलात्कार, पोक्सो मामलों की समय पर जांच व चालान पेश नहीं होने पर प्रदेश में धरने-प्रदर्शनों भी हुए हैं। पुलिस पर आरोपियों से सांठगांठ कर मामले की जांच तक नहीं करने के भी आरोप लगाए गए हैं। लेकिन प्रदेश में चूरू की बात करें तो बलात्कार, पोक्सो व एससीएसटी जैसे गंभीर मामलों को गंभीरता से लेते हुए 60 दिन के भीतर ही जांच कर निष्कर्ष निकालकर संबंधित न्यायालयों में चालान पेश किया है।
यही कारण है कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से प्रदेश की जारी रैकिंग में बड़े जिलों को पछाड़ते हुए चूरू जिला राजस्थान में प्रथम स्थान पर है। एसपी दिगंत आनंद के नेतृत्व में जिले की पुलिस ने बेहतर कार्य करते हुए प्रदेश में अव्वल रहा है। उक्त मामलों के निस्तारण में झुंझुनूं जिला प्रदेश में 28वें व सीकर जिला प्रदेश में 35वें पायदान पर है।
पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से आईटीएसएसओ पोर्टल पिछले करीब छह माह पहले बनाया गया था। उन्होंने बताया कि बलात्कार, पोक्सो व एससीएसटी जैसे मुकदमों को इस पोर्टल में शामिल किया गया था। एसपी आनंद ने बताया कि इन मामलों में मामला दर्ज होने के करीब 60 दिन के भीतर जांच कर चालान पेश करना होता है। चूरू जिला पुलिस ने इसमें बेहतर कार्य किया। इस वर्ष एक जनवरी से लेकर 22 दिसम्बर तक तीनों श्रेणियों में दर्ज मामलों के निस्तारण में 75 प्रतिशत के साथ राजस्थान में चूरू पहले स्थान पर रहा है। एसपी आनंद ने बताया कि इस सॉफ्टवेयर के जरिए सभी जिलों की गंभीरता से मॉनीटरिंग की जाती है। पोर्टल पर मामला दर्ज कर उसका निष्कर्ष देकर चालान न्यायालय में पेश करना होता है। प्रदेश में दूसरे नम्बर पर गंगानगर, तीसरे पर जोधपुर सिटी वेस्ट, चौथे पर बारा व पांचवे स्थान पर कोटा ग्रामीण रहा है। दिलचस्प बात यह है कि जयपुर सिटी साउथ मामलों के निस्तारण में प्रदेश में सबसे निचले पायदान पर है।
निस्तारण में जिलेवार क्रमवार रैंक
चूरू, गंगानगर, जोधपुर सिटी वेस्ट, बारां, कोटा ग्रामीण, भिवाड़ी, जैसलमेर, बूंदी, धौलपुर, पाली, बांसवाड़ा, हनुमानगढ़, दौसा, जोधपुर ग्रामीण, भरतपुर, उदयपुर, कोटा सिटी, करौली, प्रतापगढ़, अलवर, जोधपुर सिटी ईस्ट, सिरोही, झालावाड़, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, झुंझुनूं सवाई माधोपुर, नागौर, जयपुर ग्रामीण, अजमेर, टोंक, राजसमंद, सीकर, जयपुर सिटी ईस्ट, जयपुर सिटी नोर्थ, बाडमेर, जयपुर वेस्ट, जालौर, जयपुर सिटी साउथ शामिल हैं।


