
10वीं बोर्ड पास करवाने के नाम पर ठगी 10 स्टूडेंट्स को दी फर्जी मार्कशीट दी






जयपुर। 10वीं बोर्ड पास करवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। 80 स्टूडेंट को पास करवाने का झांसा देकर एक शख्स ने करीब 12.50 लाख रुपए ऐंठ लिए। आरोपी ने मार्कशीट दी। वेरिफिकेशन के बाद उसका झूठ पकड़ा गया। अब सीकर के लोसल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।लोसल इलाके के रहने वाले हीरालाल ने रिपोर्ट देकर बताया कि करीब 1 साल पहले उन्हें शिवपाल नाम का एक आदमी मिला था। हीरालाल को कहा कि वह दसवीं बोर्ड परीक्षा का काम करता है। ऐसे में हीरालाल ने 80 बच्चों के डाक्यूमेंट्स शिवपाल को भेज दिए और करीब 9.50 लाख रुपए अकाउंट से और 3 लाख रुपए नगद शिवपाल को दिए। थोड़े दिनों बाद ही शिवपाल ने 10 बच्चों की मार्कशीट दे दी।जब मार्कशीट का वेरिफिकेशन करवाया गया तो वह फर्जी निकली। इस बारे में जब उन्होने शिवपाल को कहा तो पहले तो 10 दिन में रुपए वापस लौटाने की बात कही। लेकिन फिर फोन उठाना भी बंद कर दिया। फिलहाल लोसल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


