Gold Silver

लॉटरी के नाम पर युवक से ठग लिए 53 हजार रुपए व मोटरसाइकिल

बीकानेर। लॉटरी के नाम ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। इस संबंध में जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र के झाड़ेली गांव निवासी भंवरलाल पुत्र भलाराम मेघवाल ने तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ नोखा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच एएसआई श्रवण कुमार कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 7 दिसंबर को कृषि मंडी नोखा के बाहर उसे तीन व्यक्ति मिले। जिन्होंने उसे कहा कि उसके चार लाख रुपए की लॉटरी लगी है। ऐसा बोलकर उससे उक्त व्यक्तियों ने 53 हजार रुपए ठग लिये और उसकी मोटरसाइकिल भी ले गए। पुलिस ने तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26