शहर के होली के नाम पर खुला बिकता है नशे का सामान, भांग से लेकर अफीम तक

शहर के होली के नाम पर खुला बिकता है नशे का सामान, भांग से लेकर अफीम तक

शहर के होली के नाम पर खुला बिकता है नशे का सामान, भांग से लेकर अफीम तक
बीकानेर(शिव भादाणी)। बीकानेर शहर में होली के त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है शहर से बाहर रहने वाले भी इस दिन बीकानेर आ जाते है। लेकिन इसी रंगों के त्यौहार में व्यवधान डालने के काम कुछ व्यापारी अपने दो रुपये लालच के लिए खुले आम नशे का सामान बेचता है। जिसमें भांग के भुजियां, कतली, कचोरी, कुल्फी सहित कई ऐसे खाने पीने की वस्तुओं पर भांग व अन्य नशे के पदार्थों को मिलाकर बेचा जाता है। एक तरफ जहां राजस्थान सरकार नशे को लेकर कई जागरुकता के कार्यक्रम चल रही है वहीं दूसरी तरफ अवैध रुप से त्यौहार के नाम पर नशे का सामान बेचा जा रहा है। बीकानेर आईजी ने नशे को लेकर कड़े निर्देश देने के बावजूद स्थानी थानाधिकारियों को कोई कार्यवाही नहीं जाती जिससे की इन पर अंकुश लगाया जा सकता है। भांग के साथ अब युवाओं गांजा, अफीम, चरस लेने का चलन बढ़ा है इसमें बड़ा नशा है एमडी उसको युवा वर्ग बड़ा पंसद करता है और होली जैसे त्यौाहार पर बच्चों से लेकर युवा व अधेड़ तक इसका नशा करते है। होलका लगने से लेकर धुलड़ी तक अगर देखा जाये तो करोड़ों रुपये का व्यापार खुले आम नशे से करते है।
स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता का परिणाम
एक तरफ से स्वास्थ्य विभाग शुद्ध में युद्ध कार्यक्रम को लेकर खराब खाने पीने की चीजों को त्यौहारी सीजन में फकवती है वहीं भांग मिले भुजिये व मिठाईयों को छूट दे रखी है। जिससे लोगों को स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं शहर के अंदर कई ऐसी जगह है जहां पर भुजिया व मिठाईयों व माजम बड़े स्तर पर कारखानों में मिलती है। जस्सूसर गेट, नत्थुसर गेट, मोहता चौक, बेसिक स्कूल के आस पास सहित शहर के प्राय: चौकों में बने मिठाईयों के कारखानों व घरों में भांग निर्मित खाने पीने की वस्तुएं मिलती है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |