[t4b-ticker]

नौकरी लगवाने के नाम पर.धोखाधड़ी कर हड़प लिये पैसे

बीकानेर। विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में वार्ड 41 नोखा के निवासी मनोज कुमार विश्नोई नेे सीकर निवासी विजयसिंह जाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना नोखा में 1 जून 2016 की है। इस सम्बंध मेें प्रार्थी ने बताया कि आरोपी ने उसे सऊदी अरब भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताय कि आरोपी ने उसे कहा कि में तुमको सऊदी अरब भेज दूंगा और वहां पर 40 हजार की नौकरी लगवा दूंगा। ऐसा कहकर आरोपी ने प्रार्थी और दो अन्य के पास से 50 हजार रूपए टिकट व वीजा के लिए प्रति व्यक्ति से ले लिए।

Join Whatsapp