
बीकानेर / मौसम बदलाव के मोड में, पीबीएम में बढ़े मरीज, डाक्टर्स की सलाह- बच्चों का रखें ख्याल





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । मौसम में इन दिनों ठंडक बढ़ी हुई है। अल सुबह सड़कों पर निकलने वाले ऊनी कपड़ों का उपयोग करने लगे हैं जबकि शाम पाँच बजे के बाद से ही ठंडक का एहसास होने लगा है। पिछले तीन दिन में ही तापमान में करीब ढाई डिग्री से ज्यादा की गिरावट आई है। ऐसे में सुबह के समय सर्द हवा का एहसास होने लगा है।
बीकानेर में पिछले तीन दिन का तापमान देखें तो इसमें गिरावट आ रही है। 31 अक्टूबर को मैक्सिमम टैंप्रेचर 36 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टैंप्रेचर 16.8 डिग्री सेल्सियस था वहीं एक नवंबर को यह 33.3 डिग्री सेल्सियस ही दर्ज किया गया। दो नवम्बर को यह 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा। इन तीन दिन में तापमान में करीब ढाई डिग्री सेल्सियस से ज्यादा की कमी आई। इस दौरान मिनिमम टैंप्रेचर भी बीस डिग्री सेल्सियस से कम रहा।
इन दिनों आ रहा बदलाव
इस बारे में वेदर एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन दिनों मौसम बदलाव के मोड में है। हालांकि कोई बड़ा सिस्टम डवलप नहीं हो रहा लेकिन अगले चौबीस घंटे में तापमान में और गिरावट आ सकती है। मौसम में बदलाव के मद्देनजर अब ऊनी कपड़ों की जरूरत महसूस होने लगी है।
बदलते मौसम में बच्चों का भी रखें ख्याल
सर्दी के कारण इन दिनों पीबीएम व अन्य अस्पतालों में बच्चे व बुजुर्ग मरीजों की संख्या बढ़ गई है। निमोनिया, अस्थमा, गले में इंफेक्शन, डायरिया से पीड़ित बच्चे बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं। ये बीमारियां एक साल से कम उम्र के बच्चों को ज्यादा हो रही हैं। एक साल से अधिक उम्र के बच्चों में निमोनिया, अस्थमा की बीमारियां हो रही हैं। सर्दी के कारण बुजुर्गों को जोड़ों में दर्द की शिकायत भी अधिक है। डॉक्टर ने बदलते मौसम में बच्चों का ख्याल रखने की सलाह दी है ।

