Gold Silver

अग्रवाल की स्मृति में गंगा गोल्डन जूबिली गौशला में एक ड़ेड़ बॉडी डीप फ़्रीज़र भेंट किया।

 

बीकानेर।स्वर्गीय गोपाल अग्रवाल की स्मृति में किरण देवी अग्रवाल ने रोट्रेक्ट क्लब की प्रेरणा से भेंट किया ड़ेड़ बॉडी ड़ीप फ़्रीजर

रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव चौधरी एवं सचिव प्रिन्स करनानी ने बताया की किरण देवी अग्रवाल ने अपने पति स्वर्गीय गोपाल अग्रवाल की पुण्य स्मृति में गंगा गोल्डन जूबिली गौशला में एक ड़ेड़ बॉडी डीप फ़्रीज़र भेंट किया।

प्रकल्प संयोजक सत्यम अग्रवाल ने बताया की उपरोक्त ड़ीप फ़्रीज़र किरण देवी ने अपने पुत्र एवं पुत्रवधू कि वैवाहिक वर्षगाँठ के उपलक्ष में प्रदान किया हैं।

गौशला के सचिव श्री भगवान अग्रवाल ने बताया की उपरोक्त ड़ीप फ़्रीज़र मरणोपरांत शव रखने हेतु बीकानेर शहरवसीयो को निः शुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।

क्लब सदस्यों ने अग्रवाल परिवार का इस नेक कार्य हेतु आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर क्लब सदस्यों में मयंक पुरोहित, अंकित चाँड़क, काव्य अग्रवाल, नितेश स्वामी, ललित स्वामी, इलु राठी, राहुल व्यास, आकाश बेगानी उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26