बैठक में निजामुद्दीन ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील की,कहा-योजनाएं जनहितकारी है,हम फिर से आएंगे

बैठक में निजामुद्दीन ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील की,कहा-योजनाएं जनहितकारी है,हम फिर से आएंगे

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर प्रभारी काजी निजामुद्दीन बीकानेर के दो दिवसीय दौरे पर है। आज दूसरे दिन निजामुद्दीन ने शहर जिला कांग्रेस और देहात कांग्रेस की बैठक श्रीगंगानगर रोड़ पर स्थित शगुन पैलेस में आयोजित की गयी। जिसमें ऊर्जा मंत्री भंवर ङ्क्षसह भाटी,आपदा प्रबधंन मंत्री गोविंदराम मेघवाल,राज्य मंत्री लक्ष्मण कड़वासरा,पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल,मदन गोपाल मेघवाल,जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत,देहात अध्यक्ष और केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत,श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा,नेता प्रतिपक्ष चेतना चौधरी,जिया उर रहमान,सुनीता गौड़,प्रदेश सचिव रामनिवास कूकणा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहें।
दो दिनों में प्रवास पर बीकानेर पहुंचे काजी निजामुद्दीन ने अलग-अलग खेमों में बंटी कांग्रेस के नेताओं से अलग-अलग मुलाकात की और उनसे चर्चा की। मीडिया से बातचीत करते हुए काजी निजामुद्दीन ने कहा कि मेरा शौभाग्य है कि पार्टी ने लगातार दूसरी बार मुझे बीकानेर का प्रभारी बनाया है। निजामुद्दीन ने कहा कि हम सबका ध्येय है कि पार्टी दूसरी बार प्रदेश में सरकार बनाए। इसक लिए रणनीति तैयार करने और आम कार्यकर्ताओ को ऊपर प्रदेश में पहुंचाने के लिए हमें यहां भेजा गया इसी के चलते सभी प्रभारी अपने-अपने प्र्रभार वाले जिलों में जा रहे है। निजामुद्दी ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा के बाद कांग्रेस को ताकत मिली है और उसी का परिणाम है कि कर्नाटक में पार्टी को बड़ी जीत मिली है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |