Gold Silver

बीकानेर/ विवाह समारोह में शराब के नशे में युवकों ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, ओरापी फरार

– छत्तरगढ़ थाना इलाके की घटना
खुलासा न्यूज, बीकानेर। शादी समारोह में शराब पीकर अपने का ही मर्डर कर दिया। यह घटना छ्त्तरगढ़ थाना के राजासर भाटियान की है। छ्त्तरगढ़ थाने से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात राजासर भाटियान में एक विवाह समारोह में आरोपियों ने शराब पीने के बाद राजासर भाटियान निवासी 65 वर्षीय केशुराम मेघवाल पर लाठियों से हमला कर दिया। मारपीट के बाद आरोपी फरार हो गए। केशुराम को अस्पताल के लिए रवाना किया गया मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार हैं।

इनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
एच एम सुनील कुमार के अनुसार मृतक के पुत्र खेताराम ने बरजू निवासी मुंशीराम पुत्र जोराराम मेघवाल, पूगल निवासी कोजाराम पुत्र जेठाराम मेघवाल व राजासर भाटियान निवासी दुलाराम पुत्र मोहनराम मेघवाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच थानाधिकारी जयकुमार भादू कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26