
एक लडक़ी के प्यार में दो आशिक आपस में भिड़े दोनों के साथ लिव-इन में रही






जयपुर। जयपुर में एक लडक़ी के प्यार में पड़े दो आशिक आपस में भिड़ गए। पिछले 4 सालों से दोनों युवकों से उसका अफेयर चल रहा था। गर्लफ्रेंड के दूसरे के साथ होने का पता चला तो दोनों आशिक आमने-सामने हो गए। दोनों ‘वह मेरी है-वह मेरी है’ कहकर झगडऩे लगे। हंगामे की सूचना पर पहुंची एयरपोर्ट थाना पुलिस ने दोनों युवकों को पकडक़र थाने लाई। लडक़ी को बुलाने पर थाने तो आई, लेकिन कुछ देर बाद ही भाग गए। दोनों युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि शांतिभंग के आरोप में पवन और बस्ती राम निवासी जगतपुरा को गिरफ्तार किया गया। दोनों लडक़े कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे है। गुरुवार
बोलते हुए लड़ रहे थे। पुलिस ने दोनों को पकड़ा तो कहने लगे ‘नहीं वह तेरी है, उसे तू ही रख ले’। झगडऩे वाले दोनों लडक़े पवन और बस्ती राम को पकडक़र थाने ले आई।दोनों आशिकों के साथ चल रहा अफेयर
जगतपुरा में रहकर कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही लडक़ी को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया। एक बार तो लडक़ी थाने आई, लेकिन फिर चुपचाप वहां से भाग गई।पूछताछ में सामने आया है कि दोनों की गर्लफ्रेंड एक ही है। उस लडक़ी से पिछले 4 साल से दोनों का अफेयर चल रहा है। दोनों युवकों को इस बात का पता ही नहीं था कि वह एकही युवती के साथ लिव-इन में रह रहे है। कुछ दिनों के लिए लडक़ी पवन के साथ और कुछ दिन बस्ती राम के साथ लिव-इन में रहती थी। गुरुवार को बस्ती राम को पता चला किउसकी गर्लफ्रेंड पवन नाम के युवक के साथ है। बस्ती राम ने पवन की लोकेशन पूछकर मिलने की बात कही। पवन को भी जैसे ही एक बारे में पता चला तो वह भी बस्ती राम सेमिलने पहुंच गया। गर्लफ्रेंड को लेकर दोनों झगडऩे लगे।


