
पिछले चुनाव में हुआ था 50 प्रतिशत से कम मतदान लेकिन इस बार 12 बजे तक ही 32.27 प्रतिशत हो चुका मतदान






खुलासा न्यूज,बीकानेर। खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 16 जीएसएस 3 एसएसएम सिसाडा में गत विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था, शनिवार को यहां हो रहे मतदान में इस केंद्र में प्रात: 11 बजे तक 32.37 प्रतिशत हो चुका है।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार सीईओ नित्या के. मार्गदर्शन में खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर 16 जीएसएस 3 एस एस एम चले विशेष अभियान के रूझान सामने आ रहे हैं। इस बूथ को विशेष हरित मतदान थीम के तहत यहां मतदाताओं को 100 पौधे वितरण कर “स्वीप हरित वाटिका “की स्थापना की गई है स्वीप प्रोग्राम के आयोजन से 11 बजे तक मतदान 32.37 प्रतिशत हो गया है, इसके साथ ही यहां मतदाताओं को 100 पौधे वितरण कर “स्वीप हरित वाटिका “की स्थापना की गई है।


