
शहर के कोटगेट थाना इलाके में चोरों ने नगदी व जेवरात सहित लॉकर की चाबी चोरी कर ले गये





शहर के कोटगेट थाना इलाके में चोरों ने नगदी व जेवरात सहित लॉकर की चाबी चोरी कर ले गये
बीकानेर। जिले में चोरी का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा। आये दिन चोरी की वारदातें हो रही है। चोरी का ताजा घटना शहर के कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में हुई है। चोरी की यह घटना नौ अक्टूबर को बी सेठिया गली चंदर सागर कुएं के पास स्थित मकान में हुई।इस संबंध में विद्या खत्री पत्नी उमेश खत्री ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मामला दर्ज कराया है। परिवादिया ने बताया कि उसके घर पर नौ अक्टूबर दो बजे से छह बजे के बीच चोरी हुई है। चोर घर से दो सोने के कंगन (जोड़ी), गले की चेन, कानों के टॉप्स (जोड़ी) तथा लगभग अस्सी हजार रुपए नकदी के साथ केईएम रोड स्थित इंडियन बैंक के लॉकर की चाबी चोरी कर ले गए। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच हैड कांस्टेबल प्रवीण को सौंपी गई है।

