आइसफैक्ट्री के सौदे में आरोपी ने छलकपट कर लाखों रुपये हड़प लिये

आइसफैक्ट्री के सौदे में आरोपी ने छलकपट कर लाखों रुपये हड़प लिये

बीकानेर। आइस फैक्ट्री के एक सौदे में आरोपी ने छलकपट व बेईमानी पूर्वक लाखों की फैक्ट्री व उसका पूरा सेटअप खरीद लिया और अब सौदे की शेष राशि लौटाने से इनकार कर दिया। ऐसे में लाखों की आइस फैैक्ट्री होने के बावजूद परिवादी के हिस्से में सिर्फ बर्फ ही शेष बची। जबकि आरोपी क्रीम-क्रीम उड़ा ले गया। इस आशय का मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने आया है। हालांकि मामला दिसम्बर 2022 का बताया जा रहा है। इस आशय की रिपोर्ट ठठेरा मोहल्ला निवासी व आइस फैक्ट्री मालिक अब्दुल कादिर पुत्र शकुर ने गुलजार नगर भदवासिया जोधपुर निवासी विकास दवे पुत्र राजेन्द्र दवे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के मुताबिक दिसम्बर 2022 में उसकी आइस फैक्ट्री पूरे सेटअप के साथ आरोपी दवे के साथ 5 लाख 21 हजार में सौदा हुआ था। आरोप है कि आरोपी ने बेईमानी व छलकपट पूर्वक महज दो लाख रुपये देकर ले लिया। आरोप है कि अरोपी ने उससे खरीदे गये आइस प्लांट को खुर्दबुर्द कर बेचकर रकम बना ली तथा उसकी बकाया रशि 3 लाख 21 हजार रुपये नहीं दे रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |