तपती गर्मी में पूर्व चैयरमेन रांका ने बांटी 1100 मटकियां

तपती गर्मी में पूर्व चैयरमेन रांका ने बांटी 1100 मटकियां

डॉ. विश्वनाथ ने किया वितरण का शुभारम्भ
बीकानेर। रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शनिवार को मटकियां वितरित की गई। ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा 1100 मटकियां वितरित की गई तथा अनेक सार्वजनिक स्थानों पर रखवाई गई है। गंगाशहर के शान्तिलाल रांका द्वारा उपलब्ध करवाई गई उक्त मटकियों के वितरण का शुभारम्भ पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल तथा नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका द्वारा किया गया। पूर्व यूआईटी चैयरमेन रांका ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते सार्वजनिक स्थानों पर भी मटकियां रखवाई गई है जिससे राहगीर की प्यास बुझाई जा सके। इस दौरान अरविन्द रांका, पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, मधुसूदन शर्मा, भगवतीप्रसाद गौड़, सुभाष गोयल, रवि गहलोत, पंकज गहलोत, मोहम्मद ताहिर, शंकरसिंह राजपुरोहित,  कुलदीप यादव, रमेश भाटी, गौरीशंकर देवड़ा, प्रणव भोजक, आनन्द सोनी, पवन सुथार, टेकचन्द यादव, शम्भू गहलोत आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |