गुरुवार सुबह की पहली कोरोना रिपोर्ट में शहर के इन इलाको से आए पॉजिटिव

गुरुवार सुबह की पहली कोरोना रिपोर्ट में शहर के इन इलाको से आए पॉजिटिव

खुलासा न्यूज बीकानेर। गुरुवार सुबह की पहली कोरोना रिपोर्ट में शहर के इन इलाको से आए पॉजिटिव मरीज छिम्पो का मोहल्ला गंगाशहर,चोपड़ा बाड़ी गंगाशहर, किसमीदेसर, जैन कॉलेज के पीछे, रानी बाजार, भीनासर,गोपेश्वर बस्ती, रामपुरा बस्ती ,पुष्करणा स्टेडियम के पीछे, नरेंद्र भवन के पास, जस्सूसर गेट, पूगल रोड, रोशनी घर चौराहा, कमला कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, रानीसर बास ,केसर देसर जाटान ,भाटों का बास ,नाथूसर बास ,विवेक नगर, बरसिंगसर, जेल रोड, निखिल नग,र माजीसा का बास, चौखूंटी, अमर सिंह पुरा ,अंत्योदय नगर, सर्वोदय बस्ती ,विश्वकर्मा गेट ,करनी नगर, सुभाष पुरा, पंडित धर्मकांटा, कांता कथूरिया कॉलोनी, उदासर, विद्या धर नगर, जंभेश्वर नगर, समता नगर, स्वामी मोहल्ला, ख्वाजा कॉलोनी, लखोटिया का चौक, उस्ता बारी के बाहर, पाबू बारी ,केजी कॉन्प्लेक्स के पास ,वल्लभ गार्डन ,सुदर्शना नगर ,जनता प्याऊ, बिन्नाणी चौक ,नाथूसर गेट के बाहर ,झंवरो का चौक ,कक्कू ,रेलवे हॉस्पिटल ,मिलिट्री हॉस्पिटल, रिडमलसर, धोलेरा, रायसर, मालासर ,रोडवेज बस स्टैंड ,राजासर, बॉयज हॉस्टल, बीकानेर तिलक नगर, सिविल लाइन, बीएसएफ केंपस, कोलायत ,गाढवाला बेनीसर बारी, मुरलीधर व्यास नगर, रामपुरा बस्ती, ईदगाह बारी, ओझाभवन, सेंट्रल जेल ,मुरलीधर व्यास नगर, रामपुरिया मोहल्ला गंगाशहर, विद्या निकेतन के पास, रथ खाना दमानी चौक, इंदिरा चौक, संपत पैलेस ,आचार्यों का चौक, चाणक्य नगर, बेसिक स्कूल के पास, उद्रामसर ,भोलासर अक्कासर ,देशनोक, नोखा रोड ,करणी माता मंदिर के पास, बंगला नगर ,ब्रह्मपुरी चौक ,भुजिया बाजार, सिटी डिस्पेंसरी दो नंबर के सामने, सोनारो की बड़ी ग्वाड़,उस्ता बारी, बोथरा मोहल्ला ,रांगड़ी चौक, मुकीम बोथरा मोहल्ला,नाल एयर फोर्स,तेरापंथ भवन के पास, जैएनवी कॉलोनी, सुजानदेसर ,न्यू लाइन गंगा शहर इत्यादि क्षेत्रों से हैं

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |