
पांच राज्यों के चुनावों में देखे किस राज्य में किस की बन रही है सरकार






नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में हुए चुनावों में गुरुवार को मतगणना शुरु होने के बाद से ही रुझान आने शुरु हो गये जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिसमें सबसे बड़ा चुनाव युपी का है जिसमें अखिलेश व योगी आदित्यानाथ मैदान में। अभी तक आये रुझानों में युपी में 403 सीटों पर चुनाव हुए जिसमें अब तक बीजेपी 255 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं एसपी 122 सीटों पर आगे है तो वहीं बीएसपी 5 कांग्रेस 4 अन्य 3 पर आगे चल रही है इससे यह काफी हद तक साफ हो गया है यूपी में योगी आदित्यानाथ एक बार फिर सीएम बनने जा रहे है। वहीं पंजाब में 117 सीटों के अब तक आये रुझानों में कांग्रेस 13 बीजेपी 5 तो सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है आप जो पंजाब में 89 सीटों पर आगे चल रही है। तो वहीं उत्तराखंड में 70 सीटों पर हुए मतदान में बीजेपी 45 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस 20 आप 1 अन्य 4 पर आगे चल रहे है। गोवा में 40 सीटों पर हुए चुनावों में अब तक आये रुझानों में बीजेपी 19 सीटों पर आगे तो वहीं कांग्रेस 12 व टीएमटसी 5 व आप 1 पर आगे चल रही है। इसी तरहण मणिपुर में 60 सीटों पर मतदान हुए अभी तक 60 सीटों के आये रुझानों में कांग्रेस 9 सीटों पर तो वहीं बीजेपी 25 सीटों पर तो अन्य दल 26 सीटों पर आगे चल रहे है।


