कोरोना महामारी में एक ही परिवार के सात योद्धा है मैदान में

कोरोना महामारी में एक ही परिवार के सात योद्धा है मैदान में

बीकानेर। वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में जब लोग घरों से बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं। लेकिन इस दौरान कोरोना के कर्मवीर देश की सेवा में जुटे हुये है। जिले में एक ऐसा परिवार है जिसमे 7 सदस्य अलग-अलग परिस्थितियों में हॉट स्पॉट मैं ड्यूटि कर देश की सेवा कर रहे है जिले में हिराई कि ढाणी निवासी श्री पदम सिंह देवड़ा के 4 पुत्र भारतीय सैना में है और अलग अलग और जगह पर सेवाएं दे रहे हैं।(जगदीश सिंह भाटी) ने बताया है कि बड़े पुत्र भंवर सिंह मानेसर दिल्ली व महेन्द्र सिंह, गोरधन सिंह सिक्किम में है और दुर्ग सिंह असम में है । व मेहताब सिंह ( अध्यापक)नाईयों कि ढाणी बीकानेर में तथा सीमा गृह रक्षा दल में कोटा शहर में नखत सिंह व जेत सिंह इस तरह एक परिवार के 7 भाई कोरेना की इस जंग में जीत हासिल करने जुटे हैं। घर से दूर समाज व देश की सेवा में, ‌ पिछले कई महिनो से घर नहीं गए उन्हें घर की चिंता नहीं है वह 24 घंटे देश समाज की सेवा में जुटे हैं सब घर में रहे हम सुरक्षित है हमारी चिंता मत कीजिए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 95400 रेट , 22 कैरट 104100 चांदी 127500 |