
युवक के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बड़े भाई को दबोचा, जांच में सुसाइट नोट फर्जी निकला






बीकानेर। देवनगर थानान्तर्गत बलदेव नगर में छह माह पूर्व एक युवक के आत्महत्या के मामले में सुसाइड नोट की एफएसएल जांच के आधार पर पुलिस ने मृतक के बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। एफएसएल जांच में एक सुसाइड नोट फर्जी निकला था, जबकि दूसरा सुसाइड नोट सही पाए जाने पर भाई के खिलाफ कार्रवाई की गई।
भाभी व अन्य आरोपियों की जांच की जा रही है। इस संबंध में बीकानेर के मॉडर्न मार्केट निवासी पत्नी किरण ने गत वर्ष 28 नवम्बर को जेठ सुरेन्द्र, जेठानी नौरंगी, सचिन बोहरा, विजय लक्ष्मी सोनी, सुभाष सोनी के खिलाफ रुपए के लिए ब्लैकमेल कर प्रताडि़त करने और उससे परेशान होकर पति रिछपाल के आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया था।
गुमराह करने की कोशिश
गत 12 नवम्बर को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद कमरा लॉक कर दिया गया था। दूसरे दिन जांच में कमरे से एक सुसाइड नोट मिला था। जिसमें पुलिस के एक निरीक्षक के साथ-साथ सुभाष सोनी, विजय लक्ष्मी सोनी से परेशान होकर आत्महत्या करने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में ले लिया। इसके कुछ दिन बाद कमरे से एक और सुसाइड नोट मिला, जिसमें मृतक के भाई-भाभी, सचिन बोहरा व अन्य पर आरोप लगाए गए थे। पुलिस ने मृतक की लिखावट का मिलान कराने के लिए दोनों सुसाइड नोट की एफएसएल जांच कराई थी, जिसमें पहले वाला सुसाइड नोट फर्जी पाया गया था।
प्रतापनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि गत 12 नवम्बर को बलदेव नगर निवासी रिछपाल उर्फ यशपाल पुत्र हरिराम बिश्नोई ने मकान के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम कराया था। सुसाइड नोट की एफएसएल जांच रिपोर्ट मिलने के बाद बलदेव नगर निवासी सुरेन्द्र (32) पुत्र हरिराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन रिमाण्ड पर लिया गया। उसकी पत्नी व अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच जारी है। आरोपी सुरेन्द्र कोङ्क्षचग सेंटर संचालक है।
पत्नी का आरोप, जेठ ने रखा था फर्जी सुसाइड नोट
मृतक की पत्नी किरण ने आरोप लगाया था कि कमरा सील होने के बावजूद दूसरी चाबी से ताला खोलकर जेठ सुरेन्द्र ने फर्जी सुसाइड नोट कमरे में रखा था। उस पर लिखावट पति की नहीं थी। जांच में यह साबित भी हो गया। अब पुलिस सुरेन्द्र से फर्जी सुसाइड नोट के संबंध में पूछताछ कर रही है।


