शादी के घर में हुई चोरों के मामले में थानाधिकारी नवनीत सिंह के सुपरविजन में चंद घंटों में ही वारदात का पर्दाफाश - Khulasa Online शादी के घर में हुई चोरों के मामले में थानाधिकारी नवनीत सिंह के सुपरविजन में चंद घंटों में ही वारदात का पर्दाफाश - Khulasa Online

शादी के घर में हुई चोरों के मामले में थानाधिकारी नवनीत सिंह के सुपरविजन में चंद घंटों में ही वारदात का पर्दाफाश

बीकानेर । शादी के घर में चोरी करने वाले चोरों को गंगाशहर पुलिस ने चंद घंटो में दबोच लिये है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक व तीन नाबालिग को पकड़ा है। थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि सुजानदेसर निवासी उमाशंकर पुत्र प्रेमरतन हर्ष के पुत्र मोहित का विवाह था। विवाह से एक दिन पूर्व 23 जनवरी को घर का फंक्शन था। सभी घर के ताला लगाकर कार्यक्रम स्थल पर गए थे। बीच में एक दो बार घर भी आए। अलसुबह तीन बजे जब वापिस लौटे तो ताले टूटे मिले। घर के अंदर से करीब 5-6 लाख रूपए के सोने चांदी के आभूषण, 35 हजार रूपए व तीन गाडिय़ों की आरसी गायब थी।नवनीत सिंह ने बताया कि एसपी योगेश यादव व एएसपी सिटी अमित कुमार के निर्देशन व सीओ सदर शालिनी बजाज के सुपरविजन में जांच शुरू की गई। दो दिन में ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया गया। चोरी हुए आभूषण व नकदी की बरामदगी भी कर ली गई है। पुलिस ने इस मामले में तीन नाबालिगों को निरुद्ध कर लिया है। वहीं भाटों का बास, नयाशहर थाना क्षेत्र निवासी 18 वर्षीय रामदयाल पुत्र सांवरमल विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26