
युवक की मौत के मामले में परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवाया






बीकानेर।जिले के कोलायत पुलिस थाना क्षेत्र के भाणे गांव में रहने वाले एक युवक की छत से गिरने से मौत हो गई। युवक की मौत के मामले में परिजनों ने हत्या की आशंक जताते हुए दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला कोलायत पुलिस थाना क्षेत्र के भाणे गांव का है। जिसकी जांच कर रहे थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है जिसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि लम्बाना भाटियान निवासी मघाराम पुत्र अन्नाराम मेघवाल 27 अगस्त को भाणे गांव में निदान करने के लिये गया था, जहां छत से गिर जाने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के भाई केसूराम ने हत्या की आशंका जताते हुए भाणेका निवासी भंवरराम पुत्र कुम्भाराम मेघवाल, पोकरराम पुत्र चूनाराम पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट पर धारा 302, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


