महिला की मौत के मामले में परिजन व डॉक्टरों के बीच आखिर में बनी सहमति, शव लेने को राजी

महिला की मौत के मामले में परिजन व डॉक्टरों के बीच आखिर में बनी सहमति, शव लेने को राजी

बीकानेर। प्रसव के समय महिला की मौत के मामले में परिजन और डॉक्टरों के बीच बनी सहमति बन गई है।जिला प्रशासन ने की मध्यस्थता की है। प्रशासन कीओर से गठित कमेटी अशोका अस्पताल और मृतका के परिजनों के आरोपों की जांच करेगी। परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने पर सहमत हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि 25 जून को प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई थी। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही बताते हुए शव को मोर्चरी में शिफ्ट करने से इनकार कर दिया था। कल दिन भर चले घटनाक्रम के दौरान समझौता नहीं किया जा सका था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मदनलाल मेघवाल ने मध्यस्थता की। उन्होंने बताया कि वार्ता में नवजात बच्चे की देखभाल का जिम्मा प्रशासन को सौंपा गया है।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि एक कमेटी का और गठन किया गया है जो अस्पताल की कार्यप्रणाली देखेगी और उसमें दोषी पाए जाने पर आपराधिक धाराएं भी जोड़ी जाएगी

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |