घायल मिले युवक की इलाज के दौरान मौत होने के मामले में परिजनों लगाया था हत्या का शक, एफएसएल टीम पहुंची नोखा, करेगी जांच

घायल मिले युवक की इलाज के दौरान मौत होने के मामले में परिजनों लगाया था हत्या का शक, एफएसएल टीम पहुंची नोखा, करेगी जांच

नोखा। नोखा के पास सोमलसर गांव के एक व्यक्ति की मौत होने पर परिजनों द्वारा हत्या करने का आरोप लगाने के बाद आज बीकानेर से एफएसएल टीम नोखा पहुंची। टीम ने घटना स्थल का मौकानिरीक्षण किया और मौके से साक्ष्य जुटाने का प्रयास भी किया। सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि दो दिन पहले सोमलसर निवासी भागीरथ पुत्र संतोष कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि22 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे उसके पिता संतोष कुमार बाइक लेकर घर से गए थे। उनके पास मोबाइल व 50 हजार रुपए थे। उस दिन शाम को उनसे फोन पर बात हुई थी, लेकिन वे घर नहीं आए।अगले दिन सुबह 6 बजे ओमप्रकाश पारीक ने उसे घर आकर बताया कि उसके पिता संतोष कुमार सोमलसर से घट्टू जाने वाली ग्रेवल रोड पर घायलावस्था में पड़े हैं।वह तुरंत मौके पर पहुंचा और फोन कर कानाराम को बुलाया। थोड़ी देर में कानाराम व आदूराम पहुंच गए और घायलवस्था में संतोष कुमार को नोखा जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों नेप्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया। बीकानेर में 29 दिसंबर को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता की जेब से मोबाइल व रुपए गायब थे। अज्ञात व्यक्तियों ने उसके पिता की हत्या कर दी। पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने सहित अन्य एंगल पर जांच कर रही है। एफएसएल टीम की मदद भी ली जा रही है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |