
युवती के मौत के मामले में परिवार जनो ने बोलेरो चालक के खिलाफ करवाया मामला दर्ज






खुलासा न्यूज बीकानेर। 28 जुलाई को जोधपुर बाईपास पर युवती को टक्कर मारने वाले बोलेरो चालक आरजे 23 यूबी 9133 के खिलाफ गंगाशहर पुलिस थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 279, 304ए के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई लाभूराम को सौंपी है। रामदेव नगर निवासी मृतका के पिता सम्पतराज सोनी ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 28 जुलाई को उसकी पुत्री आरती सोनी सड़क किनारे खड़ी थी। इस दौरान बोलेरा गाड़ी नंबर आरजे 23 यूबी 9133 के चालक ने आरती को टक्कर मार दी। जिससे आरती गंभीर रूप से घायल हो गई। 1 जुलाई की रात को इलाज के दौरान आरती की मृत्यु हो गई।


