युवक की हत्या के मामले मे पुलिस ने प्रदर्शनकारिया पर किया बल प्रयोग

युवक की हत्या के मामले मे पुलिस ने प्रदर्शनकारिया पर किया बल प्रयोग

खुलासा न्यूज बीकानेर। गंगाशहर क्षेत्र में गुरुवार रात एक झगडे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के मामले में परिजनों ने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को शुक्रवार को सुबह से ही मोर्चरी के आगे प्रदर्शन कर रहे थे बाद में प्रदर्शनकारी कलक्टर ऑफिस पहुंच गये जहां कई बार पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के बीच माहौल गरम हुआ लेकिन पुलिस ने काफी संयम से प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं मानने पर आखिर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर हल्का बल प्रयोग कर उनके दूर भगाया। गौरतलब रहे कि गंगाशहर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात हुए झगड़े में घायल युवक ने यहां पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में दम तोड़ दिया। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने पीबीएम स्थित मोर्चरी के समक्ष प्रदर्शन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। जिसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ सदर पवन भदौरिया ने प्रदर्शनकारियों से समझाइश की। आपको बता दे कि गंगाशहर में गुरुवार रात करीब एक बजे दो गुटों में झगड़ा हो गया था। इस दौरान एक युवक विक्रम को लाठी व सरियों से जमकर पीटा गया। उसे घायल अवस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पर भर्ती कराया गया। यहां शुक्रवार सुबह इस युवक ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि उसके सिर पर गंभीर चोटें आई थी। उसकी मृत्यु के साथ ही यह हत्या का मामला हो गया है। गंगाशहर थाने में पहुंचे युवक के परिजन अब मामला दर्ज करा रहे हैं।गंगाशहर थाना प्रभारी राणीदान चारण ने बताया कि देर रात हुए झगड़े के बाद युवक की मौत हो गई है। अभी यह पता लगाया जा रहा है कि किन कारणों से झगड़ा हुआ और किन लोगों ने विक्रम पर हमला किया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |