Gold Silver

फैक्ट्री में युवक की हत्या के मामले में आरोपी का कनेक्शन मिला, पुलिस पहुंची, मालिक फरार

फैक्ट्री में युवक की हत्या के मामले में आरोपी का कनेक्शन मिला, पुलिस पहुंची, मालिक फरार
बीकानेर। खारा में हुई हत्या का श्रीडूंगरगढ़ कनेक्शन, फैक्ट्री मालिक हुए फरार, पुलिस पहुंची श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में, बीकानेर में धरना जारी।रविवार को बीकानेर के खारा रिको में स्थित पीओपी की फेक्ट्री में एक व्यक्ति नरेन्द्र सिंह की मोबाईल चोरी के अंदेशे मे पीट पीट कर हत्या कर दी गई। इसके बाद से ही बीकानेर में जोरदार विरोध प्रदर्शन चल रहा है एवं मृतक के परिजनों एवं समाज के नेताओं ने पहले फैक्ट्री के बाहर धरना लगाया था एवं आज सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पीबीएम मोर्चरी के बाहर धरना दिया हुआ है। इस हत्या के प्रकरण का श्रीडूंगरगढ़ कनेक्शन है क्योंकि फैक्टी के मालिक क्षेत्र के गांव बाडेला के है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह फैक्ट्री गांव बाडेला के निवासी किशनाराम गोदारा की है एवं गोदारा व उनके पुत्र रामप्रताप इसका संचालन करते है। घटना के बाद से ही दोनो फरार है एवं पुलिस उनकी तलाश में श्रीडूंगरगढ़ के गांव बाड़ेला में भी दबीश दी है। पुलिस ने इस मामले में फैक्ट्री में रहने वाले तीन जनों को रविवार से ही राऊंड अप भी किया हुआ है व दोनो मुख्य आरोपियों की तलाश जारी है। विदित रहे कि इस संबध में मृतक के भाई कालासर निवासी गोपालिसंह ने जामसर थाने में श्रीडूंगरगढ़ के बाडेला निवासी किशनाराम गोदारा, रामप्रताप गोदारा, भागीरथ, मुकेश, किशनलाल, गिरधारीलाल सहित अन्य 3-4 के खिलाफ एकराय होकर हमला करने व हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।
एसएचओ निलंबन की मांग, श्रीडूंगरगढ़ एचएचओ पर जताया भरोसा।
शनिवार रात को वारदात होने एवं रविवार सुबह 5 बजे घटना का पता चलने के घंटों बाद भी मौके पर शव पड़ा रहा एवं इस संबध में पुलिस पर भारी लापरवाही का आरोप लगाया गया है। घटना में लापरवाही बरतने पर जामसर थानाधिकारी को लाईन हाजीर कर दिया गया है व दूसरी और सोमवार को धरनार्थी जामसर थानाधिकारी के निलंबन की मांग कर रहे है। वहीं वर्तमान में श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी इंद्रकुमार जो कि पहले जामसर में पदस्थापित थे उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें मामले की जांच दी गई है। विदित रहे कि इंद्रकुमार के पूर्व में जामसर थाने में पदस्थापित होने से वहां भी उनकी पकड़ है एवं आरोपी श्रीडूंगरगढ़ थानाक्षेत्र के गांव बाड़ेला के निवासी होने के कारण श्रीडूंगरगढ़ एचएचओ द्वारा उनकी तलाश, धरपकड़ में प्रभावी कार्रवाही जल्द होने की उम्मीद जताई गई है।

Join Whatsapp 26