
दोनों भाईयों को गाड़ी से कुचल कर हत्या करने के मामले में परिजनों ने नहीं लिया अभी तक शव






बीकानेर। मंगलवार शाम को गंगाशहर थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते दो भाईयों की गाड़ी से कुचल कर हत्या करने का मामला अभी तक सुलझा नहीं है। मृतकों के परिजन व रिश्तेदार पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के सामने धरना लगाकर बैठे हैं। इनकी मांग है कि प्रकरण में सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करें, पीडि़त परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए तथा दो सदस्यों को संविदा की तर्ज पर सरकारी नौकरी दी जाए। धरने पर बैठे लोगों का कहना है जब तक उनकी मांगे को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक शव नहीं लिये जाएंगे।बता दें कि आपसी रंजिश के चलते मंगलवार शाम को गंगाशहर थाना क्षेत्र में पिकअप द्वारा सुजासर निवासी शिव सिंह व मनोज पुत्र प्रेमसिंह व उनके भांनजे अंकुश को टक्कर मारी। जिससे शिव सिंह व मनोज की मौके पर मृत्यु हो गई। घायल सात वर्षीय अंकुश का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, इस मामले में मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर गंगाशहर पुलिस ने मुन्नीराम, तुलसीराम, गिरधारीलाल व भैराराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है, जिसमें एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। बाकी आरोपियों को पकडऩे हेतु प्रयास जारी है।


