Gold Silver

अपहरण के मामले में आरोपी को मिली जेल की हवा

बीकानेर। पुलिस ने अपहरण व बलात्कार के मामले में एक जने को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। थानाधिकारी रुपाराम जाखड़ ने बताया कि फरवरी को पलाना निवासी पीडि़ता की ओर दी रिपोर्ट में बताया कि वह रात्रि को घर से निकली तो शिवलाल एवं एक अन्य ने उसे डरा धमका कर जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और सूरतगढ़ ले गए। शिवलाल ने शादी का झांसा देकर उासके साथ बलात्कार किया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार के निर्देश में सीओ नोखा भवानीसिंह इंदा के नेतृत्व में टीम का गठन कर संभावति स्थानों पर दबिश दी और आरोपी शिवलाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां उसे अभिरक्षा भेज दिया गया।

Join Whatsapp 26