
महिला के साथ थाने अभद्रता के मामले में एसपी पहुंची थाने जवानों से की पूछताछ, दी चेतावनी







थाने में युवती से अभद्रता मामला, पूछताछ करने पहुंची एसपी:जवानों को कतार में खड़ा कर सभी से ली जानकारी; बोलीं- किसी ने गलती की तो तीन गुना मिलेगी सजा
बीकानेर।नोखा थाने में बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम बुधवार देर शाम करीब 8 बजे निरीक्षण करने पहुंची। पूरे मामले की जांच के लिए एक-एक जवान से जानकारी ली।
शनिवार रात को छेड़छाड़ की घटना की परिवाद देने पहुंची एक युवती के साथ वहां ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों की तरफ से गलत व्यवहार करने का मामला सामने आया था। इस मामले में थानाधिकारी आलोक सिंह को लाइन हाजिर किया जा चुके है। वहीं आरोपी हैड कांस्टेबल सागरमल और कांस्टेबल विक्रम सिंह को निलंबित किया गया। हेड कांस्टेबल सागरमल को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है। इस मामले की जांच करने के लिए एसपी थाने पहुंची।
थाने में तैनात जवान और अधिकारियों से पूछताछ करती हुईं एसपी तेजस्वनी।
थाने में तैनात जवान और अधिकारियों से पूछताछ करती हुईं एसपी तेजस्वनी।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने सख्त हिदायतें दी कि अच्छा काम करने पर दो गुना रिवॉर्ड दिया जाएगा। वहीं बुरा काम करने पर सजा तीन गुना होगा। उन्होंने कहा कि नोखा थाने में एक महिला परिवादी के साथ हुई इस प्रकार की घटना के कारण पूरे बीकानेर जिले की पुलिस की कार्य शैली पर धब्बा लगा है।
तेजस्वनी गौतम ने कहा कि मीडिया में यह खबरें पूरे राजस्थान में सुर्खियों के साथ चर्चा का विषय बनी हुई है। एसपी ने कहा उन्हें उनकी चॉइस पर यहां लगाया गया है। यदि वह अच्छा काम नहीं करते हैं तो उन्हें दंतौर और खाजूवाला भी भेजने में देर नहीं करेगी। निरीक्षण के दौरान सीओ संजय बोथरा, कार्यवाहक एसएचओ राजीव रॉयल आदि उपस्थित थे।

