
फायरिंग कर जानलेवा हमले के मामले में एक ओर आरोपी को दबोचा, हथियार बरामद






बीकानेर। 3 जनवरी को शाम को तेजकरण गहलोत पर व प्रकाश माली पर कुछ लोगों ने फायरिंग व तलवार से जानलेवा हमला कर मारपीट की तथा चोटे पहुंचाई जिस पर प्रकाश माली ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार व वृत्ताधिकारी दीपचंद व आरपीएस धरम पूनियां के सुपरविजन में अलग अलग टीमों का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने दुबई दरबार रेस्टोरेंट सोहन कोठी के आगे तेजकरण उर्फ तेजू व प्रकाश माली के ऊपर फायरिंग कर तलवारों आदि से किये गये जानलेवा हमले में गठित टीमों द्वारा दबिश दी जाकर अलग अलग स्थानों से अभियुक्तों को गिरफ्तार कर रिमांड लिया तथा उनके द्वारा
प्रयोग में लिये गये हथियार एक देशी पिस्तौल कट्टा मय 5 कारतूस अभियुक्त अमन हुसैन भाटी से व अन्य अभियुक्तगण से एक तलवार, एक लोहे का पाईप व लोहे का खुरचा बरामद किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को शाहरुख खान को और गिरफ्तार किया गया है। जिससे अदालत में पेश कर 10 जनवरी तक पुलिस रिमांड लिया गया है। हमले में शामिल बाकी अभियुक्तों को भी पकडऩे की कोशिश जारी है और शीघ्र ही गिरफ्तार किया जावेगा।
पुलिस ने तीन अलग अलग मामले दर्ज किये प्रकरण में विवादित दुकान दुबई दरबार रेस्टोरेंट को रिसीवरी हेतु इस्तगासा न्यायालय में पेश किया, बीकानेर शहर में बंद के दौरान उपद्रवीयों द्वारा भीड़ को उत्तेजित कर पत्थरबाजी करने तथा आमजन में तनाव पैदा करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया तथा धार्मिक भावना भड़काने व विभिन्न समुदायों के बीच में वैमन्य फैलाने और धार्मिक भावनाये आहत करने के मामले में आरोपी रामचन्द्र उर्फ रामा बिश्नोई
के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। अब तक इन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार मोहम्मद जफर पुत्र मोहम्मद रफीक धोबी तलाई, टीकाराम स्वार पुत्र भगतसिंह स्वार हैड पोस्ट ऑफिस
के पीछे, असगर पुत्र अख्तर अली पठानों की मस्जिद फड़बाजार, अमन हुसैन पुत्र संजय भाटी धोबी तलाई, शाहरुख खान पुत्र अजीज खान मानव भारती स्कूल के सामने वाली गली घड़सीसर व 2 बाल अपचारी को किया गया निरुद्ध किया गया है।


