
कोरोना के मामले में जयपुर देश मे 815 मरीजों के साथ तीसरे नम्बर पर





जयपुर। कोरोना के मामले में जयपुर देश मे 815 मरीजों के साथ तीसरे नम्बर पर है। 11 नए कोरोना पॉजिटिव सोमवार सुबह मिले राजस्थान में कुल आंकड़ा 815 हुआ है। मुम्बई और दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा मरीज यहां है। राजस्थान चौथे नम्बर पर है। पहले पर महाराष्ट्र और दूसरे नम्बर पर दिल्ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के अब तक 9,152 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 857 लोग ठीक हो गए हैं और 308 लोगों की मौत हो गई है। 7987 लोगों का इलाज जारी है।
-आज 1 की मौत (अब तक 10 मौत )
– आज पॉजिटिव 104
– अब तक कुल पॉजिटिव 804
पॉजिटिव मामलों की जिलेवार स्थिति
प्रदेश के 33 में से 25 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है। इनमें सबसे अधिक 336 जयपुर में,टो ंक में 58,बांसवाड़ा में 52,अलवर में7,अजमेर व डूंगरपुर में 5-5,भरतपुर में 9,बीकानेर में 34,चूरू में 12,दौसा में 8,धौलपुर और बाड़मेर में 1-1,जैसलमेर में 29,झुंझुनूं में 31,जोधपुर में 51,करौली में 3,पाली,प्रतापगढ़,सीकर व हनुमानगढ़ में 2-2,उदयपुर में 4,नागौर में 6,कोटा में 40,झालावाड़ में 14 व ईरान से एयरलिफ्ट कर लाए गए 52 पॉजिटिव मिले हैं । एयरलिफ्ट कर लाए गए लोगों को जोधपुर व जैसलमेर में सेना के वेलनेस सेंटर में रखा गया है । कोरोना पर सख्ती से लगाम लगाने को लेकर देश में चर्चित भीलवाड़ा में 27 केस पहले मिले थे,इनमें से 2 की मौत हो गई और शेष 25 पॉजिटिव से नेगेटिव हो गए इनमें से 22 घर भेज दिए गए । 1 पॉजिटिव 9 दिन के अंतराल बाद मिला था उसके स्वास्थ्य में भी लगातार सुधार हो रहा है । जयपुर के 10 पुलिस थाना क्षेत्रों,झुंझुनूं के आधे शहर और मंडावा एवं खेतड़ी कस्बों,चूरू,सरदारशहर,टोंक,दौसा,अजमेर,जोधपुर,बीक ानेर,उदयपुर,कोटा के कुछ इलाकों में कफ्र्यू लगातार जारी है । वहीं 19 वें दिन लॉकडाउन जारी रहा ।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



